बस्तर के होनहार अविनाश तिवारी से टोक्यो में मिले सीएम साय, छत्तीसगढ़ में उद्योग स्थापना पर हुई चर्चा

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने जापान प्रवास के दौरान टोक्यो में BOYES & MOORES INTERNATIONAL COMPANY के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर और बस्तर के गौरव अविनाश तिवारी से सौहार्दपूर्ण मुलाकात की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में औद्योगिक निवेश और उद्योग स्थापना की संभावनाओं पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री साय ने राज्य सरकार की निवेश-अनुकूल नीतियों, औद्योगिक आधारभूत ढांचे और निवेशकों को मिलने वाले सहयोग की जानकारी साझा की। अविनाश तिवारी मूलतः बस्तर जिले के तोकापाल क्षेत्र के निवासी हैं और नवोदय विद्यालय, बारसूर (दंतेवाड़ा) के पूर्व छात्र रह चुके हैं। आज वह जापान की प्रतिष्ठित कंपनी में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं। उनके पिता डॉ. सुरेश तिवारी सेवानिवृत्त शिक्षक हैं।
मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा कि गाैरव तिवारी जैसे युवा, जो बस्तर की धरती से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं, उनके सहयोग से प्रदेश में उद्योग और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने यह भी भरोसा जताया कि प्रतिभाशाली युवा छत्तीसगढ़ के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
इस बैठक में दोनों पक्षों ने राज्य में औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने, निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण बनाने और नई परियोजनाओं को आकर्षित करने के उपायों पर चर्चा की। यह मुलाकात बस्तर के युवा नेतृत्व और वैश्विक स्तर पर उनके योगदान की दिशा में एक प्रेरक कदम के रूप में देखी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बस्तर की धरती से निकलकर वैश्विक मंच पर पहचान बनाने वाले युवा अब सीधे राज्य के औद्योगिक और आर्थिक विकास में भागीदार बन रहे हैं, जिससे छत्तीसगढ़ में नए उद्योग और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।