Chhattisgarhछत्तीसगढ़

राज्य की सड़कों और विकास योजनाओं पर सीएम साय ने की नितिन गडकरी से मुलाकात, मिला केंद्र से सहयोग का भरोसा

दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार शाम केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राज्य की सड़क परियोजनाओं, राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण और भविष्य की अधोसंरचना योजनाओं को लेकर विस्तार से बातचीत हुई।

मुख्यमंत्री साय ने गडकरी को राज्य में चल रही प्रमुख सड़क परियोजनाओं की जानकारी दी और बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार निर्माण कार्यों को तय समय में पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य दूरस्थ और वनवासी क्षेत्रों को मुख्य सड़कों से जोड़ना है, ताकि इन इलाकों में रहने वाले लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी और आर्थिक अवसर मिल सकें। बैठक में औद्योगिक क्षेत्रों और नए जिलों में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कें केवल यात्रा का साधन नहीं, बल्कि वे रोज़गार, निवेश और सामाजिक बदलाव का माध्यम भी हैं।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने राज्य सरकार की प्राथमिकताओं की सराहना की और आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ को हरसंभव सहयोग देती रहेगी। उन्होंने कहा कि आदिवासी अंचलों में सड़क पहुंचने से विकास को नई गति मिलेगी और स्थायी परिवर्तन आएगा। मुख्यमंत्री ने इस दौरान “विजन 2047” का ज़िक्र करते हुए बताया कि राज्य सरकार पर्यावरण के अनुकूल और एकीकृत परिवहन व्यवस्था विकसित करने की दिशा में काम कर रही है।

Related Articles

Back to top button