छत्तीसगढ़ नए कानूनों को लागू करने में अग्रणी: CM विष्णु देव साय

दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार 20 अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य की तैयारियों की जानकारी दी। यह बैठक नॉर्थ ब्लॉक, दिल्ली में हुई जिसमें देशभर में लागू होने जा रहे नए आपराधिक कानूनों की समीक्षा की गई।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सभी राज्यों को नए कानूनों को जल्दी और पूरी तरह से लागू करना चाहिए। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों की सराहना की।मुख्यमंत्री साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ ने नए कानूनों के लिए पूरी तैयारी कर ली है। राज्य में 27 एसओपी बनाए गए हैं, 37,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी प्रशिक्षित किए जा चुके हैं, और अब तक 53,981 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। लगभग 50 प्रतिशत मामलों में चालान भी पेश हो चुका है।
बैठक में नक्सल समस्या और बस्तर के विकास पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल के महीनों में कई नक्सली मारे गए, गिरफ्तार हुए या आत्मसमर्पण कर चुके हैं। बस्तर में चल रहे खेल, पर्यटन और महिला सुरक्षा जैसे प्रयास युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने में सफल हो रहे हैं।उन्होंने यह भी कहा कि सरकार 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने के लिए पूरी तरह से समर्पित है।
बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, पुलिस महानिरीक्षक सुशील द्विवेदी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव राहुल भगत, प्रमुख सचिव विधि रजनीश श्रीवास्तव, सचिव गृह नेहा चंपावत सहित अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।