
नितिन@रायगढ़ । शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर अलर्ट मोड में आई जिले की साइबर सेल की टीम को बड़ी सफलता मिली है।
पिछले करीब एक हफ्ते से पुलिस ऐसे आरोपियों एवं संदिग्धों की सूची तैयार कर अपने स्टाफ और मुखबिरों को लगाकर निगाह रख रही थी । इसी बीच कयाघाट जूटमिल में रहने वाले मोहम्मद रजाऊ को मुखबिर सूचना पर साइबर सेल और जूटमिल की पुलिस टीम ने चोरी की एक बाइक बेचने की फिराक में ट्रांसपोर्टनगर के पास पकड़ी। मोहम्मद रजाऊ पूर्व में भी चोरी मामलों में चालान हुआ है । रजाऊ को अभिरक्षा में लेकर साइबर सेल और जूटमिल की टीम उससे अन्य चोरियों के संबंध में कड़ी पूछताछ किया गया जिसमें उसने बताया कि उसके गिरोह में कुल 9 लड़के- जूटमिल के 5 लड़के, ओड़िशा का 1 लड़का और किरोड़ीमलनगर के 3 लड़के के साथ मिलकर पिछले एक डेढ़ माह से रायगढ़, सक्ती, जांजगीर और ओडिशा क्षेत्र में बाइक की चोरी करना बताया और चोरी की बाइकों को सभी लड़के एक-एक कर सस्ते दामों में बेचकर खपा रहे थे, जिसकी तस्दीकी की जा रही है ।
आरोपी ने बताया कि पिछले साल अगस्त माह में मालखरौदा से एक क्विड कार चोरी किए थे जिसे कई माह तक घर में छुपा कर रखे थे । चोरी की क्विड कार का सिमडेगा, झारखंड में सौदा तय होने पर उसके गिरोह के साथी अजय जांगड़े और अजय एक्का कार को चलाते हुए सिमडेगा लेकर गए हैं । तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर साइबर सेल की टीम आरोपी अजय जांगड़े और अजय एक्का की पतासाजी के लिए कल रात रवाना हुई जिन्हें झारखंड में ट्रैक कर हिरासत में लेकर मय चोरी की क्विड कार के साथ रायगढ़ लाया गया है । आरोपी मोहम्मद रजाऊ से मिली जानकारी पर उसके साथियों की धरपकड़ किया गया जिसमें आरोपी नानू उर्फ राजेंद्र नौरंग को जूटमिल क्षेत्र में दबिश देकर पकड़ा गया है । पुलिस टीम के हाथ आए चार आरोपी- मोहम्मद रजाऊ, अजय जांगड़े, अजय एक्का, और नानू उर्फ राजेंद्र उर्फ नौरंग के कब्जे से छिपा कर रखा हुआ चोरी का कुल 52 नग विभिन्न प्रकार के मोटरसाइकिल तथा एक क्विड कार कुल कीमत ₹23,20,000 का बरामद किया गया है । आरोपियों से जप्त चोरी की मशरूका के संबंध में पुलिस चौकी जूटमिल में दो पृथक-पृथक मामलों में धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC के तहत कार्यवाही किया गया है । आरोपियों द्वारा बाइक/कार चोरी के अलावा चक्रधरनगर व अन्य स्थानों में मकानों में भी चोरी करना बताया गया है। संबंधित थाना प्रभारियों को कार्यवाही के लिए सूचित किया गया है । आरोपी के 5 फरार साथी क्रमश: जूटमिल का 1, किरोड़ीमलनगर के 3 और उड़ीसा के 1 युवक की साइबर सेल की टीम पतासाजी में लगी हुई है । गिरफ्तार आरोपियों ने नशा और ऑलिशान जीवन यापन करने के लिए बाइक चोरी करना बताये ।