CM विष्णु देव साय ने स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव की स्मृति में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया शुभारंभ

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज जशपुर जिले के कुनकुरी स्थित बालासाहेब देशपांडे महाविद्यालय मैदान में स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव की जयंती पर उनके स्मरण में आयोजित वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि हर वर्ष 8 मार्च को इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी दिशा में इस वर्ष के बजट में कुनकुरी में मेडिकल कॉलेज और जशपुर में शासकीय नर्सिंग कॉलेज की स्थापना का प्रावधान किया गया है।

स्वास्थ्य शिविर में एम्स रायपुर के चिकित्सक मरीजों का उपचार कर रहे हैं। शिविर में एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मेडिसिन, सर्जरी, कैंसर, नाक-कान-गला, नेत्र, अस्थि, गुर्दा, चर्म, स्त्री रोग और मनोरोग से संबंधित सेवाएं दी जा रही हैं। साथ ही, शिविर में गंभीर बीमारियों के मरीजों को रायपुर भेजकर इलाज किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड और प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मरीजों को फूड बास्केट वितरित किया। इसके अलावा, टीबी मरीजों के सेवा के लिए निक्षय मित्रों को सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर विधायक गोमती साय, विधायक रायमुनी भगत, कमिश्नर नरेंद्र कुमार दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।