छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)

जवानों ने नक्सली स्मारक किया ध्वस्त, सर्चिंग के दौरान बैनर जप्त

कमलेश हिरा@कांकेर। जवानों ने नक्सली स्मारक ध्वस्त कर दिया हैं। सर्चिंग के दौरान जवानों ने नक्सली स्मारक ध्वस्त कर बैनर जप्त किया। नक्सली कमांडर दर्शन पाददा के नाम पर स्मारक बनाया गया था। बीएसएफ132BN तथा पुलिस बल की संयुक्त कार्यवाही, आमाटोला खैरीपदर के जंगल में स्मारक बनाया था। यह छोटेबेठिया थाना क्षेत्र का मामला है।

Related Articles

Back to top button