Chhattisgarh

मुख्यमंत्री साय 14 मई को करेंगे जनजातीय संग्रहालय का लोकार्पण

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बुधवार 14 मई को शाम 4 बजे नवा रायपुर स्थित आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (सेक्टर-24) में नवनिर्मित जनजातीय संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। यह संग्रहालय छत्तीसगढ़ की जनजातीय संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करेगा।

मुख्यमंत्री इस अवसर पर आदिम जाति विकास विभाग के नवनियुक्त 300 छात्रावास अधीक्षकों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान करेंगे। इसके साथ ही, प्रयास आवासीय विद्यालय के जेईई मेंस में चयनित 122 विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करेंगे।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और श्री विजय शर्मा अतिविशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम करेंगे।

इसके अलावा, राज्य सरकार के कई मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसमें वन मंत्री श्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल समेत अन्य गणमान्य अतिथि शामिल होंगे। यह आयोजन राज्य की जनजातीय विरासत के संरक्षण और युवाओं के प्रोत्साहन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button