सीएम साय ने छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित “आजादी की गढ़-गाथा” फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय की आर्ट गैलरी में फीता काटकर किया।
इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, आरंग विधायक खुशवंत साहेब, खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, केशकला बोर्ड की अध्यक्ष मोना सेन, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा और छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी के अध्यक्ष श्री शशांक शर्मा सहित जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री साय ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी अत्यंत प्रेरणादायी और ज्ञानवर्धक है। इससे आम नागरिकों, विशेषकर युवाओं को आज़ादी के लिए हुए संघर्षों और छत्तीसगढ़ के अमर बलिदानियों की गाथा जानने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन की यह धरोहर पीढ़ियों को देशभक्ति और त्याग की भावना से जोड़ने का कार्य करेगी।
संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में परलकोट विद्रोह (1825) के नायक शहीद गैंद सिंह, 1857 की क्रांति में वीर नारायण सिंह का बलिदान, शहीद सुरेन्द्र साय, 1910 का भुइंया आंदोलन और शहीद गुंडाधुर, कंडेल नहर सत्याग्रह (1920), महात्मा गांधी का छत्तीसगढ़ आगमन सहित अनेक स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं का जीवंत चित्रण किया गया है। यह प्रदर्शनी 19 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी।