Chhattisgarh

सिकलसेल और थैलेसीमिया जागरूकता एवं एचएलए मैचिंग शिविर सीएम साय ने किया शुभारंभ

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज जशपुर जिले के जिला अस्पताल में सिकलसेल, थैलेसीमिया परामर्श जागरूकता एवं एचएलए मैचिंग शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सिकलसेल और थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों और उनके परिवारों से मुलाकात की और उनके उपचार की जानकारी ली।

शिविर में जशपुर जिले के साथ-साथ बलरामपुर, सरगुजा, सूरजपुर और झारखंड के गुमला जिले से भी कई बच्चों और उनके परिजन आए। इस विशेष शिविर में बेंगलुरु के नारायणा हॉस्पिटल से आए बोन मैरो ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. सुनील भट्ट ने 12 साल तक के बच्चों का एचएलए डीएनए टेस्ट और परामर्श निःशुल्क किया। यह टेस्ट बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए उपयुक्त डोनर की पहचान में मदद करता है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने इन बीमारियों से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए कई सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की हैं, जिनमें महंगे विदेशों में होने वाले एचएलए डीएनए टेस्ट और बोन मैरो ट्रांसप्लांट भी शामिल हैं। कास फाउंडेशन की काजल सुरेश सचदेव ने शिविर में बच्चों और परिजनों को सिकलसेल और थैलेसीमिया के बारे में जागरूक किया और बताया कि राज्य सरकार इन बीमारियों से लड़ने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।

राष्ट्रीय सिकलसेल और एनीमिया उन्मूलन मिशन के तहत जशपुर जिले में 0-15 आयु वर्ग के 209 सिकलसेल और थैलेसीमिया मरीजों की पहचान की गई है। इनमें से 110 बच्चों का एचएलए डीएनए टेस्ट किया गया, और 8 बच्चों का सफलतापूर्वक निःशुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट हो चुका है। इस अवसर पर रामप्रताप सिंह, यशप्रताप सिंह जूदेव, भरत सिंह, नरेंद्र दुग्गा, अंकीत गर्ग, रोहित व्यास और शशि मोहन सिंह समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button