ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

सीएम साय ने धरमजयगढ़ में 62.36 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी

रायपुर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने धरमजयगढ़ प्रवास के दौरान रायगढ़ जिले को 62 करोड़ 36 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। इसमें 42 करोड़ 99 लाख रुपए की लागत से 45 कार्यों का लोकार्पण और 19 करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से 70 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।

मुख्यमंत्री ने 5.25 करोड़ रुपए की लागत से पानीखेत-ऐडुकला मार्ग पर भेंगारी नाला पर उच्च स्तरीय पुल और 6.39 करोड़ रुपए से पाकरगांव मार्ग पर खारून नदी पर पुल का लोकार्पण किया। साथ ही 28.53 करोड़ रुपए से खरसिया, लैलूंगा और धरमजयगढ़ में नलजल प्रदाय योजनाएं, 75-75 लाख रुपए से बहिरकेला व लमडांड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 7 लाख से कोनपारा में सामुदायिक भवन और 1.25 करोड़ रुपए से खडग़ांव में सीएसपीडीसीएल का विद्युत कार्य पूरा किया गया।

इसके अलावा 13.28 करोड़ रुपए की लागत से 7 स्थानों पर आदिवासी बालक छात्रावास भवन निर्माण, 20.33 लाख से वॉच टॉवर, 10.88 लाख से पेट्रोलिंग कैंप, 2.54 करोड़ से पुलिया, सड़क, शेड, सामुदायिक भवन एवं पंचायत भवन और 3.22 करोड़ रुपए से 44 स्वास्थ्य केंद्रों के मरम्मत कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

Related Articles

Back to top button