Big Breaking: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक, प्रमुख योजनाओं की कर रहे समीक्षा, मुख्य सचिव समेत समस्त प्रमुख अफसर मीटिंग में मौजूद

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है। सरकार की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा मुख्यमंत्री कर रहे हैं। मुख्य सचिव समेत समस्त प्रमुख अफसर बैठक में मौजूद हैं। सीएम अधिकारियों के कार्यों का लेखा-जोखा ले रहे हैं। जनता से जुड़ी योजनाओं की गहन समीक्षा हो रही है।
जानकारी के मुताबिक 3 साल में 15 लाख से पंजीकृत किसानों की संख्या 24 लाख हुई है। पंजीकृत रकबा 24 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 30 लाख हेक्टयर पहुंच गया है.
मुख्यमंत्री के निर्देश पर Crop Diversification हेतु हर ब्लाक में कार्यशाला का आयोजन कर जागरूक करें. फसल विविधिकरण हेतु प्रत्येक विकासखंड में कार्यशाला का आयोजन कर जागरूक करने का निर्देश सीएम ने दिया है.
मुख्यमंत्री के निर्देश – कोविड की तीसरी लहर हेतु भारत सरकार से प्रोटोकॉल जारी किए जाने का अनुरोध करें।कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए परीक्षा लें। साथ ही सेंटरों की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश सीएम ने दिए हैं।