StateNewsChhattisgarh

सीएम साय ने बलदाकछार को दी कई सौगातें; महानदी पर बनेगा तटबंध, चौक में लगेगी हाई मास्ट लाइट

रायपुर। सुशासन तिहार के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम बलदाकछार पहुंचे। उन्होंने गांव में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों से मुलाकात कर शासकीय योजनाओं के लाभ और उनकी समस्याओं की जानकारी ली।

चौपाल में मुख्यमंत्री ने बलदाकछार के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि महानदी के किनारे तटबंध बनाया जाएगा, जिससे नदी के कटाव से गांव की सुरक्षा हो सकेगी। साथ ही गांव के चौक में हाई मास्ट लाइट भी लगाई जाएगी, जिससे रात में रोशनी की सुविधा मिलेगी।

ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री ने बलदाकछार में उपस्वास्थ्य केंद्र खोलने की बात कही। साथ ही, महानदी में एनीकट (छोटा बांध) निर्माण के लिए जांच कराने और नवापारा अभयारण्य में जंगल सफारी के लिए वाहन चलाने हेतु ड्राइवरों को प्रशिक्षण देकर रोजगार देने की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य यही है कि सरकार की योजनाएं सीधे जनता तक पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे आवास 2.0 सर्वे के बारे में जानकारी दी और पात्र लोगों से पंजीयन कराने की अपील की। अब 5 एकड़ असिंचित या 2.5 एकड़ सिंचित जमीन के मालिक और मोटरसाइकिल रखने वाले लोग भी आवास योजना के लिए पात्र होंगे। महतारी वंदन योजना में भी नए पंजीयन जल्द शुरू किए जाएंगे। इस मौके पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button