सीएम साय ने ट्रेन हादसे पर जताया शोक, मृतकों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 50 हजार की सहायता

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर के पास हुई दर्दनाक ट्रेन दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह हादसा अत्यंत पीड़ादायक और दुःखद है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत यात्रियों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से प्रार्थना की कि वह शोकाकुल परिवारों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने घोषणा की कि दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही सभी घायलों के निःशुल्क और समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और रेलवे विभाग की टीमें राहत और बचाव कार्यों में पूरी तत्परता से लगी हुई हैं। मौके पर राहत कार्यों की निगरानी के लिए अधिकारियों को भेजा गया है और घायलों के इलाज के लिए सभी जरूरी चिकित्सा सुविधाएं और संसाधन तत्काल उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हादसे के बाद से राज्य सरकार स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं ताकि किसी भी घायल को इलाज में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा, “यह एक अत्यंत दुखद घटना है। सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी को भी इस कठिन घड़ी में अकेला महसूस न हो।”



