Chhattisgarh
सीएम साय ने की युवाओं से चर्चा, बोले प्रदेश के विकास में आपकी भागीदारी जरूरी

रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने शनिवार को नवा रायपुर में आयोजित “विचार फॉर विकसित छत्तीसगढ़” कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने युवाओं से आत्मीय संवाद किया और राज्य के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर बात की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के ज्यादा मौके देने के लिए काम कर रही है। इसके लिए स्किल डेवलपमेंट, स्टार्टअप योजना और उद्योगों से जुड़ने जैसे कई कदम उठाए गए हैं।

नक्सलवाद खत्म होने की ओर, विकास की ओर बढ़ रहा प्रदेश
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब नक्सलवाद खत्म होने की कगार पर है, और मार्च 2026 तक यह पूरी तरह खत्म हो जाएगा। राज्य अब शांति, सुरक्षा और तरक्की की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने “मोदी की गारंटी” को पूरा करने के लिए तेज़ी से फैसले लिए हैं। जैसे:
- 18 लाख गरीब परिवारों को घर देने का फैसला।
- महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने ₹1000 की मदद।
- PSC परीक्षा में अन्याय की CBI जांच।
- निवेश और रोजगार की नई नीति: मुख्यमंत्री ने कहा कि नई औद्योगिक नीति के तहत सरकार को कई करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इसका मकसद नए उद्योग लगाना और स्थानीय युवाओं को रोजगार देना है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सचिव सुबोध सिंह, श्राहुल भगत, मीडिया सलाहकार पंकज झा और बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।