StateNewsChhattisgarhछत्तीसगढ़
सीएम साय ने देवशयनी एकादशी की दी बधाई

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को देवशयनी एकादशी की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कामना की कि भगवान विष्णु की कृपा से सभी को सुख, शांति और समृद्धि मिले।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन परंपरा में इस एकादशी का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, आज के दिन भगवान विष्णु चार माह के शयन में चले जाते हैं, जिसे चातुर्मास कहा जाता है। इस दौरान विवाह जैसे मांगलिक कार्य नहीं किए जाते और पूजा-पाठ और साधना का महत्व बढ़ जाता है। मुख्यमंत्री ने लोगों से आपसी प्रेम, संयम और सदाचार का पालन करने और जनकल्याण के मार्ग पर चलने की अपील की।