ChhattisgarhStateNews
मुख्यमंत्रियों की परिषद बैठक में शामिल हुए सीएम साय

दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 25 मई 2025 को नई दिल्ली स्थित द अशोक होटल में आयोजित मुख्यमंत्रियों की परिषद की बैठक में शामिल हुए।
इस महत्वपूर्ण बैठक में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया और केंद्र-राज्य समन्वय, विकास योजनाओं, आर्थिक सुधारों और जनकल्याण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ की प्राथमिकताओं और राज्य के विकास मॉडल को साझा करते हुए केंद्र से सहयोग की अपेक्षा जताई। उन्होंने राज्य के हित में लिए जा रहे फैसलों और योजनाओं की जानकारी भी दी। बैठक का उद्देश्य समग्र और संतुलित राष्ट्रीय विकास सुनिश्चित करना था।