ChhattisgarhStateNews

अघरिया समाज सेवा समिति के वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए सीएम साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार 27 अप्रैल को रायपुर के भाठागांव में अघरिया समाज सेवा समिति के वार्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने अघरिया समाज की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि समाज का इतिहास भारतीय सभ्यता से जुड़ा हुआ है और अघरिया समाज को छत्तीसगढ़ के विकास में अपनी पूरी क्षमता के साथ योगदान देना चाहिए।

मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में अघरिया समाज के परिश्रम, समर्पण और प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस समाज ने कृषि के क्षेत्र में शानदार काम किया है और अन्य क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार ने पिछले 15 महीनों में कई योजनाओं को लागू किया है।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए नक्सलवाद का समूल उन्मूलन जरूरी है। साथ ही, राज्य सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए विशेष योजनाएं बनाई हैं। उन्होंने रामलला दर्शन योजना और मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के बारे में भी जानकारी दी।

वित्त मंत्री  ओ पी चौधरी ने अघरिया समाज की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि समाज ने शिक्षा और कृषि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने युवाओं से सतत परिश्रम और अपने लक्ष्य को हासिल करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सांसद  रूपकुमारी चौधरी, विधायक मोतीलाल साहू और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button