Chhattisgarh: अमित जोगी के बयान पर सीएम का पलटवार, कहा- जिसके पास आदिवासी का प्रमाण पत्र वही लड़ेगा चुनाव

रायपुर। (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित जोगी के चुनाव लड़ने से रोकने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा किसी को रोकने की बात नहीं है। मरवाही आरक्षित विधानसभा सीट है उसमें वही चुनाव लड़ सकता है। जो आदिवासी हो। (Chhattisgarh)जिसके पास आदिवासी का प्रमाण पत्र हो वही चुनाव लड़ेगा और यह काम निर्वाचन आयोग का काम है इसके लिए अलग से नियम बनाए हुए हैं। इसमें किसी को रोकने की किसी को छूट देने का हमारा कोई अधिकार नहीं है ना ही हम लोग उस दिशा में कोई काम कर रहे हैं।
Marwahi By Election: जोगी कांग्रेस को झटका, पार्टी इस बड़े नेता ने थामा कांग्रेस का दामन, पढ़िए
(Chhattisgarh)गौरतलब है कि बीते गुरूवार को ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र के निलंबन पर अमित जोगी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि ऋचा जोगी का प्रमाण पत्र राजनीतिक दबाव और दुर्भावना में केवल इसलिए निलंबित किया गया क्योंकि वे अजीत जोगी और डॉक्टर रेनु जोगी की बहु हैं और मेरे बेटे की माँ हैं। सरकार किसी भी सूरत में मेरे परिवार को चुनाव लड़ने से रोकना चाहती है।
Chhattisgarh: मंत्री मोहम्मद अकबर और रविंद्र चौबे ने की राज्यपाल से मुलाकात, कही ये बात