देश - विदेश

आधी रात थाने पहुंचे सीएम, अचानक मुख्यमंत्री को देख हड़बड़ाए पुलिसकर्मी

जयपुर

सीएम इन दिनों निरीक्षण करने निकल रहे हैं. इस बीच आधी रात राजधानी एक पुलिस थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सीएम को देखकर थाने में हड़कंप मच गया. सीएम भजनलाल शर्मा शुक्रवार (19 जनवरी) को रात करीब 12 बजे रेलवे स्टेशन के पास सदर पुलिस स्टेशन पहुंचे. अचानक आधी रात में सीएम को पुलिस थाने में देखकर पुलिसकर्मी हड़बड़ा गए. थाने पहुंचने के बाद पुलिस थाने में रखे एक-एक रजिस्टर को सीएम भजनलाल शर्मा ने देखा. साथ ही स्टाफ की जानकारी भी ली.

सीएम भजनलाल शर्मा सदर थाने पहुंचने के बाद सीधे स्टेशन अधिकारी के कमरे में गए और डायरी की एक प्रति मांगी. मुख्यमंत्री ने यह भी देखा कि थाने में कितने कर्मी ड्यूटी पर थे और कितने लोग गश्त पर थे. उन्होंने पुलिसकर्मियों से बात भी की. इसके बाद सीएम भजन लाल शर्मा ने राज्य की राजधानी का जायजा लिया और रास्ते में मिले लोगों से बात की. सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर रेलवे स्टेशन के बाहर का भी निरीक्षण किया. सीएम वहां स्थित रैन बसेरे में गए और वहां की व्यवस्थाएं जांची.

इसके बाद सीएम ने रेलवे स्टेशन के बाहर खुले में सो रहे लोगों का हाल जाना. सीएम को आधी रात को रैन बसेरे में देखकर वहां मौजूद लोग चौंक गए. मुख्यमंत्री पिछले कुछ समय से शहर के विभिन्न स्थानों का औचक दौरा कर रहे हैं. इससे पहले वह सवाई मानसिंह अस्पताल का भी अचानक निरीक्षण करने पहुंचे थे. कुछ दिन पहले सीएम शर्मा ने मानसरोवर सिटी पार्क का दौरा किया था, जहां उन्होंने सैर की और सुबह की सैर पर निकले लोगों से बातचीत की थी. सीएम ने कुछ लोगों के साथ चाय भी पी थी.

Related Articles

Back to top button