छत्तीसगढ़रायपुर

श्री राम जानकी मंदिर पहुँचे सीएम, पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर राजधानी रायपुर के व्हीआईपी रोड स्थित श्री राम जानकी मंदिर पहुँचे । इस अवसर पर सीएम ने भगवान श्री राम, माता जानकी एवं लक्ष्मण जी की विधि-विधान से पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। इसके साथ ही साथ श्री राम मंदिर में की साफ सफाई की।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी के पहले सभी लोगों से मंदिरों,आस्था केंद्रों की साफ सफाई करने का आव्हान किया है। छत्तीसगढ़ में भी ‘श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव‘ धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। पूरे छत्तीसगढ़ में आम जनता, मानस मंडलियों, स्थानीय नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, धार्मिक ट्रस्ट और मंदिर समितियों की भागीदारी से भव्य भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Related Articles

Back to top button