राजनांदगांवछत्तीसगढ़

सीएम पहुंचे मां के दरबार, प्रदेश की खुशहाली की कामना करते हुए सभी को नवरात्र की दी बधाई

नितिन खोब्रागढ़े@राजनांदगांव। जिले के डोंगरगढ़ में नवरात्र पर्व के दूसरे दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने परिवार के साथ डोंगरगढ पहुंचे। वहां वे पहाड़ पर स्थित माँ बम्लेश्वरी देवी के दर्शन कर माता की विधिविधान से पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना करते हुए सभी को नवरात्र की बधाई दी।

इस अवसर पर मीडिया द्वारा सवाल पूछने पर कहा कि अमित शाह जब जब आते है उनके पहले ईडी आ जाती है ईडी सेलेक्टिव लोगो पर ही कार्रवाई कर रही है डॉक्टर रमन सिंह के खिलाफ राजनांदगांव से गिरीश देवांगन को प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि गिरीश देवांगन ने टिकट नहीं मांगा था हाई कमान के कहने पर वे चुनाव लड़ रहे है। वही उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी प्रियंका गांधी ने 10 लाख आवास देने की घोषणा की थी सात लाख लोगो के खातों में पैसा डाल दिए। टिकट वितरण पर कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर कहा की सभी कार्यकर्ताओं को मनाया जा रहा है। हम सब कांग्रेस के परिवार हैं।

Related Articles

Back to top button