छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर
Ambikapur: फिट कॉप फिट सिटी के तहत 5 किलोमीटर की दौड़, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला

शिव शंकर साहनी@सरगुजा. जिले के अंबिकापुर में सरगुजा पुलिस के द्वारा फीट कोप फीट सिटी के तहत रविवार सुबह 5:30 बजे स्थानीय गांधी स्टेडियम में 5 किलोमीटर दौड़ का कार्यक्रम रखा गया है. इस दौड़ का मकसद है सरगुजा के पुलिस विभाग के कर्मचारी व अधिकारी फिट रहें.
इस कार्यक्रम को आगे नियमित बनाने की भी योजना बनाई जा रही है. इस कार्यक्रम में सरगुजा पुलिस ने आम नागरिकों को भी हिस्सा लेने का निमंत्रण दिया है.
जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में अंबिकापुर शहर के विभिन्न नागरिक शामिल होंगे. वही इस पर स्कूली बच्चों के भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही जा रही है. दौड़ की शुरुआत से पहले सभी गांधी स्टेडियम में इकट्ठा होंगे. उसके बाद घड़ी चौक, संगम चौक, ब्रह्म रोड होते हुए सदर रोड महामाया चौक थाना चौक जुड़ा पीपल चौक अंत में स्टेडियम आकर समाप्त की जाएगी.