
राजधानी में एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिकाओं के साथ मिलकर अपनी पत्नी को खौफनाक मौत दी. जिसे सुनते ही आप सिहर उठेंगे.पत्नी को अपने रास्ते से हटाने के लिए एनेस्थीसिया का इंजेक्शन देकर मार डाला…जांच में पता चला है कि आरोपी का दो लड़कियों के साथ अवैध संबंध थे…जिसकी वजह से वह दोनों के साथ मिलकर पत्नी को मार डाला..घटना भुवनेश्वर के भरतपुर थाने के अंतर्गत भरतपुर इलाके की है.
जानकारी के मुताबिक 28 अक्टूबर को प्रद्युम्न कुमार दास अपनी पत्नी सुभश्री को लेकर भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल पहुंचा था. प्रद्युम्न ने बताया कि सुभश्री ने आत्महत्या का प्रयास किया है. कैपिटल अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया था.प्रद्युम्न ने 28 अक्टूबर को पुलिस में सुभश्री द्वारा आत्महत्या किए जाने की शिकायत भी दर्ज करवाई.
पुलिस ने इस मामले में अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो पुलिस अधिकारियों का दिमाग चकरा गया. दअरसल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि महिला के हाथ और गले में काले धब्बे पड़े हुए हैं और महिला की मौत एनेस्थीसिया के ओवरडोज की वजह से हुई है. सच के सामने आते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का बयान दर्ज किया गया. डॉक्टरों के बयान के आधार पर पुलिस ने मृतक महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की.