देश - विदेश

अमृतपाल का दाहिना हाथ पप्पलप्रीत गिरफ्तार, 23 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा

नई दिल्ली। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटी पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अमृतपाल के करीबी पप्पलप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है. पप्पलप्रीत अमृतपाल का सलाहकार है, वह उसके फरार होने के समय से ही अमृतपाल के साथ साये की तरह रह रहा था.

पप्पलप्रीत सिंह अमृतपाल का मेन हैंडलर

पप्पलप्रीत सिंह को अमृतपाल का मेन हैंडलर बताया जाता है. अमृतपाल इसे अपना मेंटर मानता है. वह अमृतपाल का मीडिया सलाहकार भी है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, पप्पलप्रीत पंजाब में खालिस्तान का माहौल खड़ा करने के लिए आईएसआई के सीधे संपर्क में है. वह राज्य में आतंकवाद फैलाने की साजिश में जुटा है.

Related Articles

Back to top button