Chhattisgarh

सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता; सुकमा में दो नक्सली ढेर, 60 दिनों में 67 हार्डकोर नक्सली मारे गए

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। इसके अलावा, बस्तर रेंज में पिछले 60 दिनों में 67 हार्डकोर नक्सलियों का सफाया किया गया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस सफलता के लिए सुरक्षाबलों की साहस और प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद नक्सलवाद के खिलाफ अभियान को नई ताकत मिली है और यह अब निर्णायक मोड़ पर है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 13 महीनों में 300 से अधिक नक्सली मारे गए, 985 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, और 1177 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।

2026 तक नक्सलवाद का खात्मा होगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का लक्ष्य है कि 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का संपूर्ण रूप से खात्मा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और सुरक्षाबलों की रणनीति से नक्सलवाद पर निर्णायक प्रहार किया जा रहा है और यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता।

Related Articles

Back to top button