Bastar के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए सीएम, बस्तर वासियों को देंगे 562 करोड़ की सौगात, पढ़िए रवाना होने से पहले कही ये बात
रायपुर। (Bastar) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर दौरे के लिए रायपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना हो चुके हैं। सीएम आज बस्तर को 562 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। (Bastar) साथ ही सीएम मुरिया दरबार के कार्यक्रम में शामिल होंगे। (Bastar) झीरम घाटी शहीद मेमोरियल भवन का भूमि पूजन एवं लोकार्पण करेंगे ।
(Bastar) बस्तर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बस्तर दशहरे के लिए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ की एतिहासिक परंपरा रही है. उसीमें शामिल होने जा रहा हूं.
झीरम के शहीदों के लिए स्मारक बनाने पर कहा झीरम के शहीदों का स्मारक बनने जा रहा है. बस्तर में विकास कार्यों का लोकार्पण भी होगा. झीरम हमले में शहीदों की नाम पट्टिका भी लगाई जाएगी.
(Bastar) मरवाही चुनाव पर बोले सीएम- मरवाही हमारा गढ़ रहा है. वहां हम ही जीत दर्ज़ करेंगे. कल से तीन दिन का मरवाही दौरा भी रहेगा.
छत्तीसगढ़ के 20 साल पूरे होने पर कहा पिछ्ली सरकार के लिए विकास का पर्याय ईंट पत्थर और इमारतें थी। हमारी सरकार के विकास का पर्याय जनता है.
हमारी सरकार जनता आर्थिक समृद्धि, खुशहाली के लिए काम कर रही है. यही हमारे लिए विकास का पैमाना है.
Jagdalpur: कुम्हड़ाकोट में नवाखानी के बाद विजय रथ की हुई वापसी, जानिए इससे जुड़ी मान्यता