हम आपके सेवक हैं, अपनी समस्या जरूर बताएं: CM साय

कोरबा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज कोरबा जिले के पाली ब्लॉक के मदनपुर गांव में सुशासन तिहार के तीसरे चरण के पहले समाधान शिविर में हिस्सा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा, “हम आपके सेवक हैं, आप अपनी समस्या जरूर बताएं।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन तिहार आम लोगों से सीधे मिलने, समस्याएं सुनने और योजनाओं की सच्चाई जानने का माध्यम है। उन्होंने समाधान पेटी में डाले गए आवेदनों का हाल भी देखा और कहा कि सरकार बिना सूचना के कहीं भी दौरा कर सकती है ताकि जमीनी हकीकत सामने आ सके।

उन्होंने बताया कि अब गांवों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र से बैंक जैसी सुविधाएं मिलेंगी। नामांतरण की प्रक्रिया भी अब आसान और पारदर्शी हो गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही लाखों पीएम आवास स्वीकृत होंगे और पात्र लोगों को मकान मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने किसानों, महिलाओं और तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए की गई योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने मोदी जी की गारंटी को सच करके दिखाया है।” इस अवसर पर कई मंत्री, अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Exit mobile version