छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: दुर्ग-रायपुर में लॉकडाउन का निरीक्षण करने निकले गृहमंत्री, चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मियों से कर रहे मुलाकात

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण से निजात नहीं मिल रहा है। हर रोज संक्रमण एक नया रिकॉर्ड तोड़ रहा है। इसी बीच रायपुर और दुर्ग में लॉकडाउन का निरीक्षण करने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू निकले हैं। (Chhattisgarh) गृह मंत्री चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर चर्चा कर रहे हैं।
(Chhattisgarh) गृह मंत्री मृतक पुलिसकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा पर चर्चा करेंगे। इसके साथ राजधानी हॉस्पिटल में आगजनी की घटना पर दुख भी जताया है।
उन्होंने अस्पताल प्रबंधकों से नियमों के पालन करन की अपील की है। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 16083 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं 158 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 5 लाख 32 हजार 495 संक्रमित मिले हैं।