CM ने धमधा में थोक सब्जी मंडी का किया लोकार्पण,11 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण

अनिल गुप्ता@दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग के धमधा पहुँचकर थोक सब्जी मंडी का लोकार्पण किया। यह सर्वसुविधायुक्त यह मंडी 11 करोड़ रुपयों की लागत से बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने इस लोकार्पण के दौरान उन्नत कृषकों से भी मुलाकात किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दूसरे दिन भी विकास की सौगाते देने दुर्ग पहुँचे। और जिले के धमधा के किसानों के लिए 11 करोड़ रुपए की राशि से निर्मित सुविधा युक्त फल सब्जी मंडी को लोकार्पित किया। दरअसल धमधा कृषि आधारित क्षेत्र हैं और उद्यानिकी फसलों का यहां बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है। धमधा में मंडी आरंभ होने से उत्पादकों को देश भर के व्यापारियों से सीधा संपर्क हो सकेगा, धमधा में किसानों के लिए यह मंडी काफी लाभप्रद सिद्ध होगी।
भूपेश बघेल ने आज धमधा में 55 करोड़ रुपये की लागत से धमधा ब्लॉक में विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन एवं सामग्री वितरण किया। अब इसकी पहचान टमाटर के उत्पादन और उद्यानिकी फसलों से भी बनी है। धमधा के किसानों ने देश और देश के बाहर बांग्लादेश और पाकिस्तान में भी सप्लाई की है।
धमधा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भिलाई चरौदा पहुँचे। जहाँ उन्होंने तहसील कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। तहसील कार्यालय और उप तहसील कार्यालय खुलने से जितनी ख़ुशी यहाँ आप को हो रही है, उतनी ख़ुशी मुझे भी हो रही है।क्योंकि मैं खुद यहाँ का निवासी हूँ और यहाँ का किसान हूँ। हमारी सरकार ने अब तक 85 तहसीलों की घोषणा कर दी है। जिसमें 52 तहसील प्रभावशील हो चुके हैं। शायद किसी सरकार ने इतने कम समय में इतनी संख्या में तहसील का गठन किया हो। हमारी सरकार ने तीन साल के भीतर ही अब तक 6 ज़िलों का भी गठन कर दिया है।