CM ने दो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और तीन पानी टंकियों का किया लोकार्पण, 12 नाले के पानी को किया जाएगा उपचारित

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिले में निमोरा और कारा सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा भनपुरी, बोरियाखुर्द और जोरा पानी टंकी का लोकार्पण किया। इससे भनपुरी, जोरा और बोरियाखुर्द पानी टंकियों से 2 लाख की आबादी को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति में सुविधा होगी। उन्होंने इन कार्यों के जरिए नगरवासियों को 156.27 करोड़ रूपए से अधिक राशि की सौगात दी।
गौरतलब है कि कारा में 35 एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की लागत 33 करोड़ 25 लाख रुपये है। इससे तेंदुआ नाले के पानी को उपचारित किया जायेगा। वहीं 81 करोड़ 87 लाख में एनजीटी के मानकों पर निमोरा में बने छत्तीसगढ़ की सबसे बड़े वाटर ट्रीटमेंट प्लांट 90 एमएलडी के एसटीपी से 11 नालों जिसमें छोकरा नाला, अछोरी नाला, उरकुरा नाला, दलदल सिवनी नाला, सड्डू नाला, तेलीबांधा नाला, आमासिवनी नाला, लाभांडी नाला, जोरा नाला, फुण्डहर नाला और अमलीडीह नाले के गंदे पानी का उपचार किया जाएगा। एसटीपी शुरू होने से 12 बड़े नालों से खारुन में जा रहे गंदे पानी का उपचारित कर उपयोग किया जाएगा।
कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, सांसद सुनील सोनी, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, रायपुर महापौर एजाज ढेबर, बिरगांव महापौर नन्दलाल देवांगन, रायपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष पंकज शर्मा, नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति प्रमोद दुबे, तिल्दा जनपद अध्यक्ष सुमन देवव्रत नायक, धरसीवां जनपद अध्यक्ष उत्तरा भारती, ग्राम पंचायत निमोरा सरपंच लक्ष्मण पटेल व एमआईसी सदस्य आदि उपस्थित थे।