छत्तीसगढ़

CG: शून्यकाल में प्रदेश में यूरिया खाद समस्या का मुद्दा उठा , नेताप्रतिपक्ष ने कहा- खाद की अनुपलब्धता से किसान परेशान

रायपुर। शून्यकाल के दौरान प्रदेश में यूरिया खाद संकट की समस्या उठाई गई है। बीज निगम द्वारा आबंटित बीज अमानक और यूरिया खाद की समस्या पर भाजपा ने स्थगन लाया है।  स्थगन सूचना के ग्राह्रात पर चर्चा शुरू हुई है।

विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने यूरिया के मामले में केंद्र का नियंत्रण है, पर अन्य में राज्य सरकार का नियंत्रण है। स्थगन पर चर्चा की मांग की है।

CG: शून्य काल में संसदीय सचिवों के अधिकारों पर विपक्ष ने उठाए सवाल, पूछा- जब विधानसभा की कार्रवाई में उनका अधिकार नहीं?…तो सदन की किताबों में आखिर उनका उल्लेख क्यों?…जवाब में मंत्री ने कहा…..

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक खाद की अनुपलब्धता के कारण किसान परेशान है। 6 से 700 में यूरिया और डीएपी 1500 में खरीदा जा रहा है। बीजेपी शासनकाल में 15 सालों में यूरिया की किल्लत नहीं आई। बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को मुआवजा अब तक नहीं मिला है।

विधायक अजय चंद्राकर ने एक विशेषाधिकार हनन का मामला सदन में उठाया। छत्तीसगढ़ में सांसद के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष का नाम नीचे लिखे जाने का मामला उठाया है। आंसदी ने कहा कि यह मामला अध्यक्ष के लिए विचाराधीन है।

Related Articles

Back to top button