छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की बेटी की कोटा में हुई हत्या पर CM ने जताया दुख, आईजी बिलासपुर को दिए निर्देश

रायपुर.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की बेटी की कोटा, राजस्थान में हुई हत्या पर गहरा दुःख जताया है. मुख्यमंत्री ने संवेदना व्यक्त की.मुख्यमंत्री ने आईजी बिलासपुर को निर्देश दिए हैं. आईजी को राजस्थान पुलिस से समन्वय कर शीघ्र आरोपियों को गिरफ़्तार करने में सहयोग करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने हर संभव सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.

2 दिन से लापता लड़की का मिला शव

कोटा में दो दिन से लापता एक छात्रा की लाश रावतभाटा के जवाहर सागर के जंगलों में मिली थी। छात्रा का उसके सोशल मीडिया फ्रेंड ने ही हत्या कर दी थी। पुलिस ने गुजरात के गांधीनगर से आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया था।

छात्रा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से कोटा में नीट की तैयारी करने के लिए आई थी। वह डेढ़ महीने से कोटा में रहकर पढ़ाई कर रही थी। छह जून को कहीं जाने की बात कहकर वो हॉस्टल से निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। जिसके बाद उसके लापता होने की रिपोर्ट जवाहर नगर थाने में दर्ज करवाई गई थी। 

Related Articles

Back to top button