छत्तीसगढ़

अंधविश्वास के चलते 9 लोगों की हत्या पर सीएम ने जाहिर की चिंता…जानिए क्या कहा

रायपुर। बलौदाबाजार और सुकमा में अंधविश्वास के चलते नौ लोगों की हत्याएं कर दी गई…इस घटना पर सीएम विष्णुदेव साय ने चिंता जाहिर की…और इस घटना को दुखद बताया…उन्होंने कहा कि….यह दुख का विषय है कि… हम लोग 21वीं सदी में है..लेकिन जादू टोना जैसी बात आज भी समाज के बीच में मौजूद है….इसे हटाने की आवश्यकता है । सरकार की एजेंसिया जागरूकता अभियान चला रही है और आगे भी चलायी जाएगी ।
सभी से आवाह्न करना चाहूंगा कि इसे अभियान के रूप में चलाने की आवश्यकता है । सबकी ज़िम्मेदारी है कि लोगों में जादू टोना अंधविश्वास को हटाने के लिए हम काम करें…कवर्धा आगजनी की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि… सरकार उऔर पुलिस अलर्ट मौर्ड पर है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी…आरोपियों की गिरफ्तारी होगी…कांग्रेस के द्धारा बनाए गए जांच कमेटी पर सीएम ने कहा कि…कांग्रेस विपक्ष में हैं. जांच समिति बनाना उनका धर्म है…

Related Articles

Back to top button