देश - विदेश

Google Map बना काल, नदी को बताया सड़क, 2 डॉक्टरों की मौत

नदी में एक कार के गिर जाने से शनिवार देर रात कार सवार दो डॉक्टर्स की मौत हो गई है. डॉक्टर्स की पहचान अद्वैत (29) और अजमल (29) के तौर पर की गई है जो कि जिले के एक निजी अस्पताल में पदस्थ थे. शनिवार देर रात साढ़े बारह बजे हुई दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. हादसा केरल में कोच्चि के पास पेरियार नदी पर हुआ. 

पुलिस ने आगे बताया कि डॉक्टर्स के साथ यात्रा कर रहे तीन अन्य लोग भी दुर्घटना में घायल हो गए और उनका पास के अस्पताल में उपचार किया गया. पुलिस ने कहा कि ऐसा लगता है कि कार चालक गूगल मैप के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए उस नदी तक पहुंच गया, जबकि उन्हें सड़क पर जाना था.

पुलिस ने आगे कहा कि भारी बारिश के कारण उस वक्त दृश्यता काफी कम थी वे गूगल मैप के बताए रास्ते पर जा रहे थे, लेकिन लगता है कि मैप में बताए गए बाएं मोड़ के स्थान पर वे गलती से आगे बढ़ गए और नदी में गिर गए. स्थानीय लोग इन्हें बचाने के लिए पहुंचे और उन्होंने दमकल सेवा तथा पुलिस को घटना की जानकारी दी. गोताखोरों की टीम को डॉक्टरों के शवों को निकालने के काम में लगाया गया. घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है

Related Articles

Back to top button