उधार दिये ढाई लाख रुपये मांगने पर युवक की रॉड से पिटाई, अस्पताल में मौत

अलवर। खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़बास थाना अंतर्गत गंज सर्किल पर कुछ हथियारबंद युवकों ने दीपक सैनी नाम के युवक पर हमला कर दिया. हमलावरों ने लोहे की रॉड व डंडों से उस पर वार किये. इस कारण उसकी मौत हो गई. परिजन इलाज के लिए उसे लेकर अलवर के एक निजी अस्पताल गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जब दीपक के शव को लेकर परिजन किशनगढ़बास पहुंचे, तो डॉक्टर ने कहा कि उसकी सांसें चल रही है. इसके बाद फिर से दीपक को अलवर के अस्पताल में ले गए, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के विरोध में लोगों ने किशनगढ़बास में विरोध प्रदर्शन करके आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
दीपक के भाई नीरज सैनी ने बताया कि दीपक ने अजय को ढाई लाख रुपये उधार दिए थे. लंबे समय तक जब अजय ने पैसे नहीं लौटाए, तो दीपक ने अजय से अपने पैसे मांगे. इस पर अजय अपने साथियों के साथ आया और उसने दीपक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.