Chhattisgarh

सीएम-डिप्टी सीएम पहुंचे माता कौशल्या मंदिर, प्रदेशवासियों के लिए मांगी खुशहाली

रायपुर। चंदखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम विजय मिश्रा ने सोमवार को दर्शन और पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने माता कौशल्या और प्रभु श्रीराम के दर्शन कर राज्य की उन्नति और जनता की मंगलकामना की।

सीएम ने उन्होंने वैद्यराज सुषेण मंदिर और दशरथ दरबार के भी दर्शन किए। सीएम को माता कौशल्या जन्मभूमि सेवा संस्थान के सदस्यों ने उन्हें माता कौशल्या और प्रभु श्रीराम का छायाचित्र भेंट किया। सीएम ने जलसेन सरोवर में कछुओं को दाना खिलाया और मंदिर परिसर के रखरखाव और सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मंदिर प्रदेश की आस्था और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, और इसके विकास के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button