देश - विदेश

Sri Lanka Food Crisis: महंगाई से श्रीलंका में त्राहिमाम ! 2000 रुपए लीटर बिक रहा दूध

नई दिल्ली। भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका इस समय गहरे आर्थिक और मानवीय संकट से जूझ रहा है. श्रीलंका लगभग दिवालिया होने के कगार पर आ गया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वहां मुद्रास्फीति रिकार्ड 11.1 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई है. इतना ही नहीं वहां के लोग मंहगाई की मार को झेल रहे हैं. श्रीलंका में तीन दिनों में ही दूध की कीमतों में 250 श्रीलंकाई रुपए का उछाल आया है.

दो हजार रुपए किलो बिक रहा दूध

श्रीलंका में दूध की भारी किल्लत हो गई है. दूध की कमी की वजह से कीमतों में असामान्य रूप से बढ़ोतरी हुई है और एक किलो दूध के लिए लोगों को करीब दो हजार रुपए (1,975 श्रीलंकाई रुपए) देने पड़ रहे हैं. लोग 400 ग्राम दूध खरीदने के लिए 790 रुपए दे रहे हैं.

दूध के दामों में केवल पिछले तीन दिनों में ही 250 रुपए की बढ़ोतरी हुई है जो अब भी लगातार जारी है. इतनी महंगी कीमत चुकाने के बावजूद भी लोगों को दूध नहीं मिल पा रहा है. दुकानों से दूध के पैकेट गायब हैं. लोगों का कहना है कि श्रीलंका में सोना ढूंढना आसान है लेकिन दूध के लिए घंटों भटकना पड़ रहा है. जिन्हें दूध की जरूरत है, उन्हें तड़के सुबह ही दुकानों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. श्रीलंका में दूध एक दुर्लभ लग्जरी आइटम बन गया है.

एक महीने में 15 फीसदी तक बढ़ी महंगाई

Advocata Institute के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, श्रीलंका में नवंबर 2021 से दिसंबर 2021 के बीच खाद्य वस्तुओं की महंगाई 15 प्रतिशत बढ़ी है. श्रीलंका में 100 ग्राम मिर्च की कीमत जहां 18 रुपये थी वहीं, अब ये बढ़कर 71 रुपये हो गई है. यानी एक किलो मिर्च की कीमत 710 रुपये हो गई है. एक ही महीने में मिर्च की कीमत में 287 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

Related Articles

Back to top button