छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

अनियंत्रित माजदा दुकान में घुसी, एक की मौत, चालक और अन्य एक युवक घायल

जांजगीर चांपा: जिले मैं तेज रफ्तार मालवाहक माजदा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुकान में जा घुसी। हादसे में दुकान के पास खड़ा युवक मालवाहक की चपेट में आ गया, और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि चालक और एक अन्य युवक घायल हो गए। ड्राइवर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर किया गया हैं। वहीं हादसे के बाद से गुस्साए परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। और मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना पर थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामला कोरबा मुख्यमार्ग में ग्राम हरदीविशाल का है।

जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार की सुबह की है। हरदीविशाल स्कूल के पास कोरबा के तरफ सामान लेकर जा रही मालवाहक माजदा अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी। घटना में दुकान संचालक बाल-बाल बच गया। लेकिन दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं किराना दुकान के पास खड़े राजेंद्र मनहर पिता महेत्तर मनहर 39 वर्ष चपेट में आ गया। जबकि फोटोकॉपी कराने आया युवक घायल हो गया। लोगों ने माजदा से ड्राइवर को खींच कर बाहर निकाला। और अस्पताल भेजा। घायल अशोक कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रिफर किया गया है। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह लगभग 8 बजे बलौदा कोरबा मार्ग में चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अशोक कुमार बैष्णव दल बल के साथ पहुंचे। मृतक के स्वजन व दुकान ,बाइक वाले मुआवजा की मांग करने लगे। थाना प्रभारी की समझाईश के बाद भी बिना मुआवजा के चक्काजाम समाप्त करने राजी नहीं हुए। फिर वाहन मालिक और मृतक के स्वजन के बीच थाने में बैठक हुई। एक लाख रुपये, दुकान मालिक को 25 हजार व बाइक की क्षतिपूर्ति के लिए 25 हजार देने के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। हास्पिटल में रखे शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के मरचुरी भेजा गया। अंधेरा होने के कारण लाइट की व्यवस्था कर पोस्टमार्टम किया गया और शव को स्वजन को सौंप दिया गया।

Related Articles

Back to top button