छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: ‘कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं’,और वो माघी पुन्नी के दिन हो तो और बढ़ता है सम्मान, सीएम ने कन्या विवाह योजना के मंच से नए जोड़ो को दिया आशीर्वाद

रायपुर। (Chhattisgarh) राजधानी रायपुर के स्टेडियम में 240 वर वधु विवाह के बंधन में बंधे हैं। उन सभी को बधाई देता हूं। आशीर्वाद देता हूं। आज यह हमारा सौभाग्य है। आज सैकड़ों लोगों की शादी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई है। प्रदेश भर से अलग-अलग जगहों से लोग जुड़े थे। (Chhattisgarh) आशीर्वाद दिया। वर-वधू ने भी अपनी बात कही । कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं होता। (Chhattisgarh) आज सैकड़ों माता पिता ने अपनी बेटियों का कन्यादान किया। माघी पुन्नी के दिन अगर दान होता है तो और सम्मान बढ़ जाता है।

इसमें शामिल होने का मौका मिला। सभी माता पिता और वर-वधू को बधाई देता हूं समाज धीरे-धीरे बदल रहा है। फिजूलखर्ची से  लोग बचते हुए नजर आ रहे हैं। घर में शादी करने से लाखों रुपए की बर्बादी होती है। धन और साधन का बहुत उपयोग करना पड़ता है। उससे बचने के लिए माता पिता और उसके पूर्वजों ने नया कदम उठाया है। उसके लिए मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

समाज के लोग भी अब सामूहिक विवाह में हिस्सा बन रहे हैं। यह बदलाव का एक नया रूप है। शादी में खास बात यह है कि इसमें सब समाज के लोग हिस्सा लेते हैं। चाहे वह हिंदू हो मुस्लिम हो सिख हो समाज को नया आईना दिखाया है। इसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूं।

आज मैं भी वर-वधू से वचन लेना चाहता हूं। जिंदगी भर अपने परिवार के लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे। आज में उनसे कहना चाहता हूं कि कन्या के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें। पूजन का विशेष ध्यान रखें। ताकि आने से पहले पीढ़ी पर विश्वास करो। सुपोषण के लिए आज से वचन जरूर लीजिए।

Related Articles

Back to top button