सरगुजा में मिले ब्लैक फंगस के दो मरीज

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। अविभाजित सरगुजा जिले में ब्लैक फंगस के दो मरीज मिले हैं. शहर से लगे ग्राम सरगवां निवासी एक युवक को छाती में संक्रमण होने पर परिजनों के द्वारा बैलूर में इलाज कराया गया. जहां छाती में ब्लैक फंगस होने की पुष्टि करते हुए चिकित्सकों के द्वारा अम्बिकापुर में ही इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी गई.
उक्त मरीज को मेडिकल कालेज में अभी तक एमफोटेरीसिन इंजेक्शन का चार डोज दिया जा चुका है.
इएनटी विभाग के डॉ. बी आर सिंह ने बताया कि मरीज को कुल 14 इंजेक्शन लगेगा. वहीं सूरजपुर जिला के प्रेमनगर निवासी एक युवक को नाक में ब्लैक फंगस होने से मेडिकल कालेज में सफल आपरेशन किया गया. बड़ा मस्सा होने के कारण नाक बंद हो गया था. चिकित्सकों ने बताया कि मरीज की हालत में सुधार है।