छत्तीसगढ़

CM भूपेश बघेल का जन्मदिन, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत इन दिग्गज नेताओं ने दी बधाई

रायपुर। (CM) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके सहित केन्द्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्रियों, राष्ट्रीय नेताओं और राष्ट्रीय मीडिया के प्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं।

(CM) राष्ट्रपति कोविंद ने फोन कर, प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला और राज्यपाल सुश्री उइके ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री बघेल को बधाई देते हुए उनके स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना की है।

(CM) केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर तथा पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ डॉ. रमन सिंह और पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने फोन कर मुख्यमंत्री को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button