छत्तीसगढ़

CM भूपेश बघेल ने किये मोतिमपुर अमरटापू धाम के दर्शन, क्षेत्रवासियों को गुरुघासीदास जयंती की दी शुभकामनाएं, मंगल भवन का किया लोकार्पण

रायपुर। मुख्यमंत्री (CM) भूपेश बघेल आज गुरुघासीदास जयन्ती के अवसर पर  मुंगेली जिले के मोतिमपुर पहुँचकर गुरु पर्व मेला में शामिल हुए और उन्होंने अमरटापू धाम के दर्शन किये। बघेल ने अमरटापू धाम में मंदिर और जैतखाम के दर्शन किये और पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने वहां सर्वसुविधायुक्त मंगल भवन का लोकार्पण किया।

Raipur: राजधानी में बढ़ा आपराधिक ग्राफ, ज्वेलर्स की दुकान का तोड़ 25 लाख के जेवर पर किया हाथ साफ, पुलिस का दावा-जल्द गिरफ्त में होंगे आरोपी

मुख्यमंत्री बघेल ने सतनाम के सन्देशों के प्रति आस्था प्रकट करते हुए क्षेत्रवासियों को गुरुघासीदास जयन्ती की शुभकामनाएं दी। बघेल ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को आपसी सद्भाव और भाईचारे के साथ आगे बढ़ने का संदेश देते हुए गुरुघासीदास दास जी द्वारा बताये गए आदर्श  मनखे-मनखे एक समान को अपने जीवन मे उतारने की जरूरत बताई। बघेल ने कहा कि मोतिमपुर के अमरटापू धाम की महिमा अद्भुत है। इसी कारण यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या और इसकी भव्यता दिनों-दिन बढ़ रही है।

Blast: निजी बैंक में धमाका, 12 लोगों की मौत, क्या नाले में बनी गैस ने उड़ाई इमारत?

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान खरीदी के सम्बंध में बताया कि पिछले पंद्रह दिनों में लगभग 31 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है और हम लगातार निर्धारित लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ रहे है। भूपेश बघेल ने कहा कि ये सरकार आम जनता और किसानों की सरकार है, हमारी सरकार न्याय योजना और अन्य फ्लैगशिप योजनाओं के माध्यम से किसानों, आदिवासियों और आम जनता को  लाभन्वित कर उनके उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर नगरी प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, पूर्व विधायक चुरामन मंगेशकर सहित दुर्गा बघेल, राकेश पात्रे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवम श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button