रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली से रायपुर पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बयान में सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार फोन टैपिंग कर रही है, जिनके यहां छापे पड़े उनसे पूछिए कि जांच एजेंसियों ने उनसे नहीं कहा कि आपने ये बातचीत की। क्या उनसे अनुमति ली गई थी फोन टेपिंग से पहले।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी में जाकर सब फेयर एंड लवली जैसे पाक साफ हो जाते हैं । हार्दिक पटेल भी मजबूरी में गए, उनका उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी में जाकर सब पाक साफ हो जाते हैं,