छत्तीसगढ़रायगढ़

हादसों और दुर्घटनाओं से भरा रहा शहर का बीता दिन, एक क्लिक पर पढ़िए रायगढ़ की खबर

नितिन@रायगढ़..शहर के लिए बीता कल का दिन बेहद खराब रहा। 26 दिसंबर 2022 को अकेले थाना चक्रधर नगर क्षेत्र में तीन आत्महत्या के और एक दुर्घटना का मामला सामने आया। जिसमे पहली घटना केलो विहार कॉलोनी में कुमारी लीना नागवंशी घर के छत में लगे पाइप पाइप में सिणधरी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिस पर मर्ग क्रमांक 96 पंजीबद्ध कर जांच पंचनामा में लिया गया। घटना करीब 12:30 बजे की है। फांसी से मृतिका को परिजन उतार लिए थे। पुलिस ने पंचनामा के बाद बॉडी को केजीएच अस्पताल पीएम हेतु भेजा दिया। पुलिस ने मृतिका की उम्र 22 वर्ष तथा साथ ही मौत कारण अज्ञात बताया है। इसके अलावा इसी थाना क्षेत्र में दो अन्य घटनाओं में दो युवक की मौत की खबर है।

पुलिस सूत्रों के बताए अनुसार लोईग_जामगांव रोड़ में हुई एक दुर्घटना में रंजीत सरकार निवासी सुभाष नगर बंगाली कालोनी को अज्ञात वाहन ने लिया अपनी चपेट में ले लिया जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई।
इसी तरह अन्य घटना में थाना चक्रधर नगर क्षेत्र के नवापाली गांव के निवासी युवक राजेश सिदार ने लगाई अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली। इन दोनों मामलों को लेकर भी पुलिस जांच में जुटी हुई है।

इसी क्रम में बीती रात करीब आठ बजे थाना कोतरा रोड अंतर्गत जिंदल एयरपोर्ट के पास एक दुर्घटना घटी जिसमें ट्रेलर और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटर साइकल में सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम-मनोहर कुमार विश्वकर्मा उम्र-35 वर्ष निवासी इंद्रानगर गंगा नर्सिंग होम के पीछे है।

मृतक इला मॉल के सामने साई धर्मकांटा के पास ठेला लगता था।वही दूसरे युवक को जिन्दल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Back to top button