रायपुर। (Bemetara) सीएम भूपेश बघेल बेमेतरा के लिए रवाना हुए गए हैं। उन्होंने बेमेतरा रवाना होने से पहले कहा कि जो गांधी को नहीं मानते, वो भी अब उनको मानने लगे हैं। (Bemetara) इससे अच्छी बात क्या हो सकती है। जिसने गांधी की हत्या की, उसके मुर्दाबाद का नारा आप नहीं लगा सकते। (Bemetara) ऐसे में गांधी को मानना उनकी विवशता ही है। टीएस सिंहदेव के आलाकमान वाले बयान पर कहा आजकल इत्तेफ़ाक़ बहुत हो रहे हैं. छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ रहेगा, पंजाब नहीं हो सकता.
Bemetara के लिए रवाना हुए सीएम भूपेश बघेल, कहा- आजकल इत्तेफ़ाक़ बहुत हो रहे हैं, छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ ही रहेगा, पंजाब नहीं
