छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: सहायक शिक्षकों की रैली, वेतन विसंगति को लेकर कर रहे प्रदर्शन, विधानसभा घेराव की चेतावनी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती

रायपुर। (Chhattisgarh) सहायक शिक्षकों की रैली कुछ देर में बूढ़ा तालाब धरना स्थल से निकलने वाली है। सहायक शिक्षक संघ वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सहायक शिक्षक संघ के नेता मनीष मिश्रा ने वीडियो संदेश जारी कर शिक्षकों का आव्हान किया है। उन्होंने संदेश जारी कर अधिक से अधिक लोगों को आंदोलन में हिस्सा लेने पहुंचे। साथ ही आगे उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी आंदोलन खत्म नहीं किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि शिक्षकों ने आज विधानसभा घेराव की बात कही थी। जिसे देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। जवानों सुबह से ही पुलिस की तैनाती कर दी गई है। जगह-जगह पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है।