गरियाबंद

Gariyaband: स्कूलों में शिक्षकों की गुटबाजी के चलते ग्रामीणों ने किया तालाबंदी, लगाया ये आरोप

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। जिले के विकासखंड छुरा क्षेत्र में ग्रामीणों ने आज तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। पालकों का कहना है स्कूलों में शिक्षकों की गुटबाजी के चलते पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है एवं शाला विकास समिति को फंड की जानकारी प्राचार्य के द्वारा नहीं दी जाती है और मनमर्जी कार्य करने का आरोप लगाया गया है. इसी के चलते शिक्षकों में दो गुट हो गया है। जिसमें शाला विकास समिति भी सम्मिलित होते हुए स्कूलों में शाला विकास समिति को हर कार्य की जानकारी हो एवं बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। इस संबंध में कई बार ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में अवगत कराया गया। मगर अभी तक जांच हेतु हाईस्कूल पेंड्रा नहीं पहुंचे। जिसके चलते ग्रामीणों ने ताला बंद कर ब्लॉक एवं जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराने हेतु बुलाया गया है।

छात्र-छात्राओं का कहना है कि 2 मार्च से परीक्षा है एवं शिक्षकों के गुटबाजी एवं शाला विकास समिति को फंड की जानकारी उपलब्ध नहीं कराने के चलते स्कूल में तालाबंदी हो रही है। जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छात्रों ने कहा कि इस संबंध में ब्लॉक एवं जिला शिक्षा अधिकारी को निर्णय लेते हुए दिक्कतों को दूर करना चाहिए जिससे कि हमारी पढ़ाई प्रभावित ना हो।

Related Articles

Back to top button