छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

दो वाहनों के बीच आमने-सामने की भिंड़त, नहीं हुई जनहानि, टल गई बड़ी दुर्घटना


गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिले में नवागढ़ थानांतर्गत ग्राम किरीत कांसा चैक पर जबरदस्त हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्काॅर्पियो वाहन ने एक स्विफ्ट कार को सामने से ठोकर मार दी। हादसे का सुखद पहलु यह रहा कि इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि स्काॅर्पियों वाहन क्षतिग्रस्त जरुर हो गया है।

जानकारी के मुताबिक जांजगीर जिले में नवागढ़ थानांतर्गत जबरदस्त हादसा हुआ। ग्राम किरीत कांसा चैक पर दो वाहनों में आमने सामने भिडंत हो गई। दुर्घटना के दौरान कार सवार बाल बाल बच गया। बताया जा रहा है,कि स्काॅर्पियो वाहन का चालक कुछ लोगों को चांपा रेलवे स्टेशन छोड़ने आया था। जिसके बाद वह वापस लौट रहा था तभी ग्राम कांस की तरफ से आ रही स्विफ्ट वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में स्विफ्ट चालक के सिर पर गंभीर चोट लगी है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया गया है।

मौके पर जुटी लोगों की भीड़

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी। लोगों ने बताया,कि बिल्कुल फिल्मी स्टाईल में यह हादसा हुआ है। बहरहाल किसी तरह की जनहानी नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली है।

Related Articles

Back to top button