सीएम साय से रजक समाज ने की मुलाकात, युवा सम्मेलन में आने का दिया निमंत्रण

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से बुधवार को राजधानी रायपुर स्थित उनके निवास कार्यालय में रजक समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को 20 जुलाई को बिलासपुर में होने वाले राज्य स्तरीय युवा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से युवाओं के कौशल विकास और समाज के उत्थान से जुड़े विषयों पर चर्चा की और सरकार द्वारा समाज के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री साय ने रजक समाज की एकजुटता और विकास की भावना की सराहना की और सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार हरसंभव सहयोग करती रहेगी। इस मौके पर छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रह्लाद रजक भी उपस्थित थे। मुलाकात सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और सभी ने मिलकर समाज के विकास के लिए सकारात्मक विचार साझा किए।