Chhattisgarh

Bihar रवाना होने से पहले सीएम- कांग्रेस महागठबंधन की ओर जनता का रुझान

रायपुर। (Bihar) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिहार में चुनाव प्रचार के लिए रवाना हो चुके हैं। उन्होंने रवानगी के पहले मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि एक तरफ महागठबंधन है जिसका नेतृत्व तेजस्वी यादव कर रहे हैं. दूसरी तरफ ठगबंधन है जिसमें नीतीश कुमार और चिराग पासवान है, जो लगातार तलवार भांज रहे हैं.बिहार में कांग्रेस महागठबंधन की ओर लोगों का रुझान साफ नजर आ रहा है.

(Bihar) मरवाही और मध्य प्रदेश उपचुनाव को लेकर बोले मरवाही में कितने रिकॉर्ड अंतरों से हम जीते हैं बस यह देखना बचा है, बाकी जीत तय है.मध्यप्रदेश में भी हमारी जीत हो रही है. 10 तारीख को नतीजे  आएंगे तो कमलनाथ जी की सरकार बनेगी. (Bihar) धान खरीदी में देरी को लेकर भाजपा के आरोपों पर बोले भारतीय जनता पार्टी किसानों की वजह से ही पूरी तरीके से हारी है.खोई ताकत को पाने और प्राप्त करने के लिए वो लोग इस तरीके की हरकत कर रहे हैं. पूरे देश में कोरोना के कारण कई मिलें बन्द थी जिसमें जुट मिल भी शामिल हैं. बारदाना अभी अभी आना शुरू हुआ है. हमको लगभग तीन साढे तीन लाख गठान बारदाने की जरूरत पड़ती है.

Dhamtari: माओवादियों ने खेला खूनी खेल, सरपंच पति को उतारा मौत के घाट, नदी के किनारे से लाश बरामद

इतनी हमारे पास उपलब्ध नहीं है. देर से खरीदी का और कोई कारण नहीं है.एक सप्ताह में दो बार कर्ज के सवाल पर कहा केंद्र सरकार से हमें जीएसटी का पैसा नहीं मिल पा रहा है.हमें 4500 हजार करोड़ से ज्यादा राशि केंद्र से लेनी है.महज 350 करोड़ की राशि मिली है. भाजपा को देश के दूसरे भाजपा शासित राज्यों में जाकर देखना चाहिए.

Chhattisgarh: किशोर न्याय बोर्ड के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं को मिली जिम्मेदारी, 20 जिलों के लिए 29 सदस्यों की नियुक्ति..देखिए पूरी सूची

छत्तीसगढ़ की जहां तक बात है हमने हर क्षेत्र में बेहतर परफॉर्मेंस दिया है. जीएसटी कलेक्शन को लेकर भी हमने अच्छा काम किया है. यह राशि हमें मिलनी चाहिए. केंद्र सरकार कहती है कि राज्यों को लोन लेना चाहिए जबकि जीएसटी के प्रतिपूर्ति की राशि हमारे हक की राशि है. ऐसे में हमें अपने कार्यों को जारी रखने के लिए कर्ज लेना पड़ता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button