छत्तीसगढ़

ग्रामीणों ने कलेक्टर का रोका काफिला, इस बात से थे नाराज

बलरामपुर। जिले में ग्रामीणों ने कलेक्टर के काफिले को रोक दिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीण बुलडोजर कार्रवाई से नाराज थे। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कलेक्टर ने एक हफ्ते के लिए अतिक्रमण कार्रवाई पर रोक लगाया है, और अतिक्रमण हटाने की बात कही है। इसके बाद भी ग्रामीणों ने खुद से अतिक्रमण नहीं हटाया तो दोबारा यह कार्रवाई शुरु होगी।

बता दे कि कलेक्टर रिमिजियुस एक्का जिला पंचायत सीईओ के साथ औचक निरीक्षण पर निकले थे. जहां उन्होंने स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, उद्यान और निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. कई कमियां भी पाई गई। जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए. इसी बीच कलेक्टर रिमिजियूस एक्का का काफिला मौके पर से गुजर रहा था. तो नाराज लोगों ने कलेक्टर के काफिले को रोका. एसडीएम देवेंद्र प्रधान मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझाइश .दी जिसके बाद लोग माने और कलेक्टर का काफिला आगे बढ़ा।

Related Articles

Back to top button